10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीप बोर से निकल रही है गैस, दहशत में ग्रामीण

केडीएच प्रबंधन जेहलीटांड़ को जल्द विस्थापित करेगा खलारी : सीसीएल एनके एरिया के केडीएच खदान से सटे जेहलीटांड़ बस्ती में डीप बोर से पानी निकलने के बजाय उससे गैस निकल रही है. गैस से दम घुंटता है. इसलिए लोग अचरज में तो हैं ही, भयभीत भी हैं. उल्लेखनीय है कि जेहलीटांड़ बस्ती पुरानी बंद भूमिगत […]

केडीएच प्रबंधन जेहलीटांड़ को जल्द विस्थापित करेगा
खलारी : सीसीएल एनके एरिया के केडीएच खदान से सटे जेहलीटांड़ बस्ती में डीप बोर से पानी निकलने के बजाय उससे गैस निकल रही है. गैस से दम घुंटता है. इसलिए लोग अचरज में तो हैं ही, भयभीत भी हैं. उल्लेखनीय है कि जेहलीटांड़ बस्ती पुरानी बंद भूमिगत खदान के उपर बसी हुई है.
सीसीएल प्रबंधन का मानना है कि भूमिगत खदान से पूरा कोयला नहीं निकाला जा सका था.
अब केडीएच ओपेन कास्ट खदान का विस्तारीकरण जेहलीटांड़ की ओर किया जा रहा है. भूमिगत खदान की ओर बढ़ने पर अक्सर कुछ नया नजारा देखने को मिलता है. यहां कभी जोर से पानी निकला था. हाल ही में आग की तेज लपट निकलने लगी थी, जिसे बंद किया गया. ब्लास्टिंग से आसपास जहां दरारे हैं, वहां से हमेशा गैस निकलता रहता है. मंगलवार को अचानक दुलार गंझू के डीप बोर से गैस निकलने लगा. दुलार कहते हैं कि नीचे खदान था. डर है कि बस्ती के घर जमींदोज न हो जाये. उधर केडीएच प्रबंधन जेहलीटांड़ को जल्द विस्थापित करने के प्रयास में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें