Advertisement
महिलाओं के स्वावलंबन से ही राज्य समृद्ध होगा
गरीबी के कारण चाहे जो भी रहे हों, स्वावलंबन पर एक साथ संगठित होकर काम करने की जरूरत खूंटी : गांव की महिलाओं के स्वावलंबन से ही राज्य व देश समृद्ध होगा. सरकार की कोशिश हर सखी मंडल की महिलाओं को स्वावलंबी बना कर उनके आय स्तर को बढ़ावा देने की है. एक महिला के […]
गरीबी के कारण चाहे जो भी रहे हों, स्वावलंबन पर एक साथ संगठित होकर काम करने की जरूरत
खूंटी : गांव की महिलाओं के स्वावलंबन से ही राज्य व देश समृद्ध होगा. सरकार की कोशिश हर सखी मंडल की महिलाओं को स्वावलंबी बना कर उनके आय स्तर को बढ़ावा देने की है. एक महिला के स्वावलंबन से एक परिवार में खुशियां आती है. यह बात भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा ने मुरहू के बाजिगामा में आयोजित सखी महिला मंडल की सभा में सोमवार को कही. सभा का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी एवं लीड्स संस्था के द्वारा किया गया था
.
श्री सिन्हा ने कहा कि गरीबी के कारण चाहे जो भी रहे हों, स्वावलंबन पर एक साथ संगठित होकर काम किया जाये, तो गरीबी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है. बाजिगामा की सखी मंडल की महिलाएं इमली की पैकिंग कर व्यवसाय करने की जो शुरुआत की हैं, वह इस बात को साबित करता है कि वे स्वावलंबन की राह पर निकल पड़ी हैं.
उन्होंने लिज्जत पापड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पापड़ कोई कंपनी नहीं, बल्कि महिला समूहों से जुड़ी महिलाएं बनाती हैं. आज इस पापड़ की डिमांड न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी है. बेरोजगारी के बाबत उन्होंने कहा कि जो अकुशल मजदूर हैं, उन्हें सरकार प्रशिक्षण देकर कुशल मजदूर बनायेगी. जिससे उन्हें मजदूरी मिलने में आसानी हो सके.आगे उन्होंने कहा कि जहां महिलाएं संगठित होंगी, गांव में सामाजिकता होगी. संगठित गांव को तरक्की करने से कोई रोक नहीं सकता है. सखी मंडल व महिला समूहों को सरकार अंत्योदय योजना के तहत यथासंभव सहायता आधारभूत संरचना (व्यवसाय) में दे रही है. सरकार आजीविका मिशन, कौशल विकास के तहत लोगों को स्वावलंबन देने की दिशा में पूरी तरह फोकस कर रही है. झारखंड प्राकृतिक संपदाओं से भरा है. ऐसे में वनोत्पाद व्यवसाय से जुड़ कर लोग काफी विकास कर सकते हैं. झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में इमली खूब होती है.
महिलाएं इसका व्यवसाय कर मूल्यवर्द्धन पूरी तन्मयता से करें. सरकार आप सबों के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार जोहार योजना के तहत सखी मंडलों को वनोत्पाद उद्योग से जोड़ने की योजना तैयार की है. आधारभूत संरचना सरकार देगी, ताकि महिला समूहों का समुचित विकास हो सके. सखी मंडल की महिलाएं इस योजना का पूरा लाभ उठावें और सरकार के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ें. बाजिगामा गांव स्वावलंबन की दृष्टि से पूरी तरह आदर्श ग्राम बने यह कामना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement