Advertisement
भारतीय शिल्प मेला का समापन आज, उमड़ी भीड़
खूंटी : खूंटी के कचहरी मैदान में लगा भारतीय शिल्प व्यापार मेला का समापन शुक्रवार को होगा. मेला में गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने यहां विभिन्न राज्यों के हस्तकला उत्पादों की खरीदारी की. आयोजन कर्ता संजीव तिवारी व अजीत भकोड़िया ने बताया की मेले में शिल्पकारों के द्वारा निर्मित लगभग 35 […]
खूंटी : खूंटी के कचहरी मैदान में लगा भारतीय शिल्प व्यापार मेला का समापन शुक्रवार को होगा. मेला में गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने यहां विभिन्न राज्यों के हस्तकला उत्पादों की खरीदारी की. आयोजन कर्ता संजीव तिवारी व अजीत भकोड़िया ने बताया की मेले में शिल्पकारों के द्वारा निर्मित लगभग 35 हजार कलाकृतियों को देखने व क्रय करने का मौका शहरवासियों को मिल रहा है.
भदोही का कालीन, मुंबई की मेला माइन क्रॉकरी, बनारस की साड़ियां, हरियाणा के परदे, मेरठ की खादी आदि आकर्षण का केंद्र हैं. देसी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए मेले में चीन का उत्पाद नहीं बेचा जा रहा है. कलाकारों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए प्रत्येक दिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. बच्चाें के मनोरंजन के लिए कई साधन यहां उपलब्ध हैं. महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा जूट से बने बैग की बिक्री भी काफी हो रही है. मेला के अंतिम दिन हर प्रोडक्ट के क्रय पर निर्धारित छूट दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement