Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी
खलारी : खलारी सहित कोयलांचल में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणतंत्र दिवस पर डीएसपी कार्यालय में सुबह 8:30 बजे डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, खलारी इंस्पेक्टर कार्यालय में सुबह 8:45 बजे व खलारी थाना में सुबह 9.30 बजे थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:00 बजे प्रखंड प्रमुख […]
खलारी : खलारी सहित कोयलांचल में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणतंत्र दिवस पर डीएसपी कार्यालय में सुबह 8:30 बजे डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, खलारी इंस्पेक्टर कार्यालय में सुबह 8:45 बजे व खलारी थाना में सुबह 9.30 बजे थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:00 बजे प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन, परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
मुख्य कार्यक्रम एनके एरिया स्थित डकरा स्टेडियम में होगा. यहां पर एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्रा 10 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. डकरा स्टेडियम में सीआइएसएफ के जवान, सीसीएल सुरक्षाकर्मियों तथा स्कूली बच्चे परेड में शामिल होंगे. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. परियोजना कार्यालयों में परियोजना पदाधिकारी, पंचायत सचिवालय में स्थानीय मुखिया झंडोत्तोलन करेंगे. खलारी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा, बैंकों तथा डाकघरों में झंडोत्तोलन होगा.
पिपरवार : कोयलांचल में पहली बार बचरा चार नंबर मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जायेगा. झंडोत्तोलन 11:40 बजे, परेड 12:10 बजे व स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 12:40 बजे शुरू होगा. बुधवार को तैयारी को लेकर बच्चों ने अभ्यास किया. क्षेत्र में पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय, विभिन्न परियोजना कार्यालय, थाना परिसर, आइआरबी कैंप, सीआइएसएफ कैंप, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत सचिवालय, श्रमिक संघ कार्यालयों के अलावा चौक-चौराहों एवं निजी स्थलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement