Advertisement
बूढ़ाडीह : प्राचीनकालीन महामयी मंदिर में टुसू मेला
बुंडू : पांचपरगना क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध त्योहार टुसू पर्व रविवार से धूमधाम से मनाने का सिलसिला शुरू हो गया. पारंपरिक रिवाज के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाराडीह-बूढ़ाडीह स्थित प्राचीनकालीन महामयी मंदिर परिसर में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में दर्जनों गांव के लोग टुसू चौड़ल लेकर […]
बुंडू : पांचपरगना क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध त्योहार टुसू पर्व रविवार से धूमधाम से मनाने का सिलसिला शुरू हो गया. पारंपरिक रिवाज के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाराडीह-बूढ़ाडीह स्थित प्राचीनकालीन महामयी मंदिर परिसर में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया.
इस मेले में दर्जनों गांव के लोग टुसू चौड़ल लेकर गाजे-बाजे के साथ मेला पहुंचे. मेला में टुसू के गीतों पर ग्रामीण खूब थिरके. इस मेला में हजारों लोगों ने टुसू मेला का आनंद उठाया.
बेहतर चौड़ल को दिया गया पुरस्कार: टुसू चौड़ल प्रदर्शनी में गोड़ेडीह के प्रह्लाद मुंडा को प्रथम पुरस्कार, डिंबूडीह के क्षेत्रमोहन महतो व विजय सिंह मुंडा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा चतुर्थ पुरस्कार निशिकांत लोहरा बूढ़ाडीह को दिया गया. नृत्य में गोड़ेडीह के मनोहर महतो व द्वितीय पुरस्कार नावाडीह को दिया गया.
टुसू मेला हमारी संस्कृति की शान : डॉ प्रकाश उरांव : मेले में अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल के पूर्व सलाहकार डॉ प्रकाश उरांव ने कहा कि टुसू मेला हमारी संस्कृति की शान है. संस्कृति ही हमारी झारखंड की पहचान है.
संस्कृति को बचाने के लिए शिक्षाविद के अलावे सभी वर्गों को आगे आना होगा.मौके पर पूर्व प्राचार्य लोहरा महतो, मानकी देवी सिंह, सुनील सिंह मानकी, आदित्य मुंडा, प्रह्लाद महतो, जगतपाल महतो, हाड़िया महतो, नरेन दास, मदन मांझी, सोहन, कोकिल, अमर, जर्मन, श्याम सिंह, कालीपद, सुभाष, उपेंद्र, परीक्षित, माधव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement