Advertisement
बीटेक छात्रा हत्याकांड की सीबीआइ जांच होगी
घोषणा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों के साथ नक्सलवाद पर की बैठक, दिया सहयोग का भरोसा गृह मंत्री से संवाददाता सम्मेलन के दौरान कई सवाल पूछे गये. सभी प्रश्नों का उन्होंने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीटेक छात्रा हत्याकांड की सीबीआइ जांच करायेंगे. इससे पहले उन्होंने नक्सलवाद पर बैठक की. रांची :आरटीसी […]
घोषणा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों के साथ नक्सलवाद पर की बैठक, दिया सहयोग का भरोसा
गृह मंत्री से संवाददाता सम्मेलन के दौरान कई सवाल पूछे गये. सभी प्रश्नों का उन्होंने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीटेक छात्रा हत्याकांड की सीबीआइ जांच करायेंगे. इससे पहले उन्होंने नक्सलवाद पर बैठक की.
रांची :आरटीसी कॉलेज की छात्रा की दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या मामले की सीबीआइ जांच होगी. राज्य में आइपीएस अधिकारियों की कमी भी दूर की जायेगी़ नोटबंदी का फैसला राजनीतिक नहीं, देशहित में लिया गया फैसला था. उक्त बातें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ नक्सलवाद की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कही. राम जन्मभूमि से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है. इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
गृह मंत्री से पूछा गया कि आरटीसी कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले की जांच सीबीआइ करेगी या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि अगर झारखंड के मुख्यमंत्री ने लिखित रूप से इसकी अनुशंसा की है, तो हम निश्चित रूप से विचार कर जांच करायेंगे. झारखंड में आइपीएस अफसरों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीर है. आइपीएस की कमी को दूर किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड में आइपीएस के 149 पद स्वीकृत हैं. अभी यहां सिर्फ 105 ही कार्यरत हैं. इस तरह राज्य में 44 आइपीएस की कमी है.
सर्वे की जानकारी नहीं : गृह मंत्री से उत्तर प्रदेश में पार्टी द्वारा कराये गये सर्वे और उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री प्रस्तावित किये जाने के बारे में भी सवाल किये गये. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी सर्वे की जानकारी नहीं है. समाजवादी पार्टी में मचे घमसान के सिलसिले में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल या परिवार में विवाद होने पर खुश नहीं होते हैं.
नोटबंदी राजनीतिक नहीं, देशहित में लिया गया फैसला
नोटबंदी के फैसले का भाजपा राजनीतिक लाभ लेगी, इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि नोटबंदी कोई राजनीतिक फैसला नहीं था. यह जनहित और देशहित में लिया गया फैसला था. हर सरकार के कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जो देशहित व राज्य हित में लिया जाता है. इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में स्थानीय निकायों के चुनावों में पार्टी को अपार सफलता मिली है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसी सवाल के जवाब में कहा कि स्थानीय निकाय के कुल 10000 सीटों पर चुनाव हुए थे, उनमें से 8000 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है. अगर लोगों में नाराजगी रहती, तो ऐसा परिणाम नहीं होता.
तब तो सीबीआइ को काम करना छोड़ देना चाहिए : पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय एजेंसी पर लगाये गये आरोपों पर जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी राज्य में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. सीबीआइ अपना काम कर रही है. इस सिलसिले में ममता बनर्जी द्वारा सीबीआइ के दुरुपयोग को आरोपों से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि तब तो सीबीआइ को अपना काम ही छोड़ देना चाहिए.
आतंकियों को लाने के प्रयास जारी : मुंबई विस्फोट कांड से जुड़े आतंकवादियों को भारत लाने से जुड़े सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि सरकार का राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement