Advertisement
शिविर में 91 लोगों ने किया रक्तदान
बुंडू : जय हो सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को धुर्वामोड़ में रक्तदान सह नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन बुंडू डीएसपी कुमार वेंकटेश रमण ने किया, शिविर में डीएसपी, बुंडू थानेदार सह इंस्पेक्टर संचमान तमांग, राहे थानेदार एसएस सिद्धू सहित 91 लोगों ने रक्तदान किया. 100 से ज्यादा लोगों ने नेत्रदान करने […]
बुंडू : जय हो सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को धुर्वामोड़ में रक्तदान सह नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन बुंडू डीएसपी कुमार वेंकटेश रमण ने किया, शिविर में डीएसपी, बुंडू थानेदार सह इंस्पेक्टर संचमान तमांग, राहे थानेदार एसएस सिद्धू सहित 91 लोगों ने रक्तदान किया.
100 से ज्यादा लोगों ने नेत्रदान करने की घोषणा करते हुए शिविर में पंजीयन कराया. रिम्स के तत्वावधान में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी रांची ने रक्त संग्रह किया. इसमें अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू ने सहयोग किया. नेत्रदान शिविर में कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल रांची ने हिस्सा लिया. शिविर में अनुज, अजय, सेवाराम राजकुमार, आशिष,आकाश, सेराज, तौफिक, तौसिक, पवन, मोहित, अर्जुन, अभिराम, दीपक, गोलू, मुन्ना, अजय ने सक्रिय भूमिका निभायी. संस्था के अध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने रक्तदान व नेत्रदान की घोषणा करनेवालों का आभार जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement