Advertisement
31 मार्च तक 30 पंचायत होंगी शून्य ड्रॉपआउट
खूंटी : राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक जिले के हर प्रखंड की पांच पंचायतों को शून्य ड्रॉपआउट बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. यह बात श्री कुमार गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में विभाग के कर्मियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा […]
खूंटी : राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक जिले के हर प्रखंड की पांच पंचायतों को शून्य ड्रॉपआउट बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. यह बात श्री कुमार गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में विभाग के कर्मियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि 2019 तक पूरे खूंटी जिले को शून्य ड्रॉपआउट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. शिक्षा विभाग का प्रयास है कि एक से आठ कक्षा तक का कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे. आमतौर पर देखा गया है कि कुछ वर्षों तक स्कूल जाने के बाद बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं.
पांचवीं और आठवीं कक्षा के बाद सबसे अधिक ड्रॉपआउट के मामले सामने आते हैं. निदेशक ने कहा कि इसमें मुखिया सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों और आम लोगों को अपनी जिम्मेवारी का निर्वह्न करना होगा. उन्होंने कहा कि जो पंचायत सबसे पहले शून्य ड्रॉपआउट बनेगी, वहां के मुखिया और इसमें योगदान देनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. आडीएफ को लेकर मुखिया और अन्य प्रतिनिधियों को शिक्षा के मामले में भी ऐसी ही भूमिका निभानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement