11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णु की मौत के कारणों का पता करेंगे: सुदेश

बुंडू : कश्मीर के बारामूला में 30 अक्तूबर को सीआरपीएफ के जवान विष्णु चरण महतो की हुई मौत के कारणों का पता लगायेंगे. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गुरुवार को बुंडू के पारमडीह गांव जवान के परिजनों से मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विष्णु का शव लाने वाला […]

बुंडू : कश्मीर के बारामूला में 30 अक्तूबर को सीआरपीएफ के जवान विष्णु चरण महतो की हुई मौत के कारणों का पता लगायेंगे. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गुरुवार को बुंडू के पारमडीह गांव जवान के परिजनों से मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विष्णु का शव लाने वाला हवलदार बीएन महतो बड़ा अधिकारी नहीं है. इसलिए वे बड़े अधिकारियों से बातचीत करेंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.
पत्नी फूलकुमारी देवी ने सुदेश से कहा कि मेरे पति को कभी हार्ट की बीमारी नहीं थी. विभाग की ओर से जवानों का बराबर मेडिकल चेकअप होता रहता है, उसमें भी विष्णु के कोई बीमारी का जिक्र नहीं है. जिस वक्त विष्णु की तबीयत बिगड़ी उस वक्त भी फोन करने पर उच्चाधिकारियों ने परिवारवालों को अंधेरे में रखा और सिर्फ इतना ही कहा कि विष्णु की तबीयत खराब है. सुदेश ने बुंडू सोनाहातू रोड के पारमडीह मोड़ पर विष्णु की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की. आजसू के मानकी विजय सिंह ने विष्णु को शहीद का दरजा देकर सारी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की.
इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, रामदुर्लभ मुंडा, हरिहर महतो, तमाड़ पूर्वी जिप सदस्य बालकृष्ण सिंह मुंडा, फूलकुमारी देवी, गगन बाला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, हीरा दास, जगदीश साहू, केशव चंद्र महतो, उमेश नायक, सुरेश चंद्र महतो, कलेश्वर मुंडा, योगेश्वर महतो, वासु सेठ, दिलीप साहू, शिवनाथ महतो, राजीव लोचन महतो, कालीपद महतो, कड़िया मुंडा, गुला महतो, शिवशंकर मुंडा, बासु हजाम व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें