Advertisement
धर्मगुरु बंधन तिग्गा को पद से हटाया
रांची : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व सामाजिक अगुवों ने धर्मगुरु बंधन तिग्गा को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष व धर्मगुरु पद से हटा दिया है़ यह निर्णय शुक्रवार को पड़हा भवन, मुड़मा में हुई विशेष बैठक में लिया गया़ बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सोमे उरांव ने की़ सदस्यों ने कहा […]
रांची : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व सामाजिक अगुवों ने धर्मगुरु बंधन तिग्गा को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष व धर्मगुरु पद से हटा दिया है़ यह निर्णय शुक्रवार को पड़हा भवन, मुड़मा में हुई विशेष बैठक में लिया गया़
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सोमे उरांव ने की़ सदस्यों ने कहा कि सरना समाज ने जिस व्यक्ति को समाज के धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए शीर्ष पद पर बैठाया, वह धर्म-समाज के विरुद्ध काम कर रहा है. उन्हें ध्वनि मत से निर्णय लेकर हमेशा के लिए हटाया जाता है़ अगले आदेश तक सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए प्रो प्रवीण उरांव को पूर्ण प्रभार दिया जाता है़
बैठक में जगराम उरांव, बिरसा तिग्गा, नारायण उरांव, सोमदेव उरांव, फूलदेव उरांव, सोमरा उरांव, संजय कुजूर, एतवा उरांव, पंकज भगत, बुधुवा उरांव, विनोद उरांव, पवन उरांव, कुणाल कुजूर, चमरु उरांव, जलेश्वर उरांव, विजय टोप्पो, जोहन उरांव, नीरज मुंडा, विरेंद्र उरांव, फूलचंद उरांव, सफलता उरांव, जतरू उरांव, वीरेंद्र भगत, नीरज मुंडा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़ इधर, धर्मगुरु बंधन तिग्गा से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर बातचीत नहीं हो पायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement