11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, सात से काम करेगा नियंत्रण कक्ष खूंटी. दुर्गापूजा के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था संधारण के लिए 40 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. 15 अधिकारियों को सुरक्षित मजिस्ट्रेट के रूप में रखा गया है, जबकि आठ दंडाधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में रखा गया है. […]

दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, सात से काम करेगा नियंत्रण कक्ष
खूंटी. दुर्गापूजा के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था संधारण के लिए 40 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. 15 अधिकारियों को सुरक्षित मजिस्ट्रेट के रूप में रखा गया है, जबकि आठ दंडाधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में रखा गया है. साथ ही सशस्त्र बल, लाठी दस्ता और अश्रु गैस दस्ता को भी तैनात रखा गया है. इसके अलावा जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. भूमि सुधार अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष सात से 11 अक्तूबर तक 24 घंटे काम करेगा.
डीसी चंद्रशेखर और पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा है कि पूजा के दौरान पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. आपात स्थिति के लिए अग्निशमन और एंबुलेंस सेवा हर समय उपलब्ध रहेगी. डीसी व एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से कहा है कि छेड़खानी जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखें. खूंटी थाना क्षेत्र में 11 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कर्रा में सात, तोरपा में आठ, रनिया में चार, मुरहू में तीन व अड़की में सात मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था के लिए भी जिला प्रशासन ने 31 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें