11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्लानिंग दल को प्रशिक्षण मिला

कर्रा : प्रखंड के किसान भवन में पंचायत प्लानिंग दल का प्रथम चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया.इस मौके पर वरीय पदाधिकारी रवींद्र गागराई प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. प्रशिक्षक दिनेश कुमार सिंह व शकील अहमद ने पंचायत स्वयं सेवक व प्लानिंग दल के वार्ड सदस्य, मुखिया को संयुक्त रूप से […]

कर्रा : प्रखंड के किसान भवन में पंचायत प्लानिंग दल का प्रथम चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया.इस मौके पर वरीय पदाधिकारी रवींद्र गागराई प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. प्रशिक्षक दिनेश कुमार सिंह व शकील अहमद ने पंचायत स्वयं सेवक व प्लानिंग दल के वार्ड सदस्य, मुखिया को संयुक्त रूप से ग्रामीण विकास के कार्यों में अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करने और धरातल पर कार्य में पारदर्शिता लाने की जानकारी दी. पंचायत स्वयं सेवक के कार्यक्षेत्र में पड़नेवाले कार्य व दायित्व पर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, घुनसूली, कर्रा, लोधमा, कचचाबारी, उड़िकेल, कूदलूम, हाकाजांग, सूनगी, डहकेला के पंचायत स्वयं सेवक, प्लानिंग दल के वार्ड सदस्य व नौ पंचायत के मुखिया मौजूद थे.

छह व सात अक्तूबर को पंचायत गोविंदपुर, डुमरगड़ी, बकसपुर, जुरदाग, छाता, मेहा, बमरजा, जरिया, लारता, लीमड़ा का प्रशिक्षण किसान भवन कर्रा में दिया जायेगा. संबंधित पंचायत के प्रतिभागी गुरुवार सुबह 10 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण में शामिल हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें