Advertisement
जतरा को राजकीय दरजा दिलायेंगे
44 लाख की लागत से बनेगा सांस्कृतिक भवन पिपरवार : कल्याणपुर जिउतिया जतरा को राजकीय मेला का दरजा दिलाया जायेगा. इसके लिए निबंधन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. उक्त बातें सिमरिया विधायक सह झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष गणेश गंझू ने रविवार को कल्याणपुर जिउतिया जतरा के उदघाटन के बाद आम सभा में […]
44 लाख की लागत से बनेगा सांस्कृतिक भवन
पिपरवार : कल्याणपुर जिउतिया जतरा को राजकीय मेला का दरजा दिलाया जायेगा. इसके लिए निबंधन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. उक्त बातें सिमरिया विधायक सह झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष
गणेश गंझू ने रविवार को कल्याणपुर जिउतिया जतरा के उदघाटन के बाद आम सभा में कही. उन्होंने कल्याणपुर में 44 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक भवन का शीघ्र निर्माण प्रारंभ किये जाने की घोषणा की. मुख्य अतिथि ने कहा कि जतरा का स्वरूप दिनों दिन बढ़ रहा है. राजकीय जतरा घोषित हो जाने पर इसका विकास होगा. उन्होंने झारखंडी संस्कृति व पहचान को बनाये रखने के लिए इस तरह के आयोजनों काे जरूरी बताया.
पिपरवार महाप्रबंधक एसएस अहमद ने जतरा मेला के विस्तार के लिए सीसीएल प्रबंधन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इससे पूर्व वक्ताओं ने जिउतिया मेले के महत्व पर प्रकाश डाला. वसंत नारायण महतो ने इस ऐतिहासिक मेले को राजकीय दरजा दिलाने का मुख्य अतिथि से आग्रह किया. सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय सलाहकार एतवा उरांव ने आदिवासियों से शराब छोड़ने व शिक्षा के प्रति ध्यान देने को कहा.
उन्होंने आदिवासी संस्कृति को अपनी पहचान बताते हुए धर्म परिवर्तन नहीं करने की सलाह दी. ताकि आरक्षण की सारी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सके. इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि विधायक का पारंपरिक आदिवासी लोकनृत्य व गीत से स्वागत करते हुए जतरा खूंटा स्थल तक ले जाया गया. उन्होंने फीता काट कर जतरा का विधिवत उदघाटन कर जतरा खूंटा की पूजा की. ग्रामीणों के खोड़हा नाच में शामिल होकर मांदर बजाया. समारोह की अध्यक्षता जगदेव टानाभगत व संचालन निर्मल उरांव ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
मौके पर टंडवा एसडीपीओ नाजिर अख्तर, थाना प्रभारी वीके सिंह, आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां, रामचंद्र उरांव, टंडवा प्रमुख सीताराम साव, उप प्रमुख बबलू सागर मुंडा, मुखिया सीता देवी, संजू देवी, कतरीना खाखा, रीना देवी, पंसस गजाला परवीन, मीना कुमारी, अर्जुन गंझू, मो कासिम उर्फ मुन्ना, टहलू महतो, नागेश्वर महतो, बालेश्वर उरांव, श्रीवास्तव उरांव, कामेश्वर राम, रवींद्र कुमार सिंंह, अलेक्जेंडर तिग्गा, महेंद्र उरांव, कयूम अंसारी व अन्य मौजूद थे.
मेले में मनोरंजन के साधन उपलब्ध
जतरा में खेल-खिलौने से लेकर नाच-तमाशे के कई साधन मौजूद हैं. बाहर से आनेवाली दुकानों में घरेलू उपयोग की सामग्री, शृंगार प्रसाधन, मिठाइयां, हार्डवेयर के सामान, खेती किसानी के सामानों की बिक्री जोरों पर है. झूले, ड्रैगन, मिकी माउस, मौत का कुआं, जादू, सर्कस, ब्रेक डांस जैसे मनोरंजन के स्टॉलों में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement