पिपरवार : पिपरवार व टंडवा पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चला रखा है. इस क्रम में टंडवा थाना क्षेत्र के डेगाडेगी परसातरी गांव के निकट नदी किनारे व्यापक पैमाने पर की जा रही पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया गया.
टंडवा एसडीपीओ जया राय के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने लगभग एक एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. इसके पश्चात टंडवा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.