Advertisement
चार अपराधी गिरफ्तार
मैक्लुस्कीगंज : पुलिस ने लगातार दूसरे दिन लूटकांड का परदाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जायेगा. विगत 12 जुलाई को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बक्शी बंगला के पास कृष्णा उरांव व राजेश उरांव से रात्रि में घर जाने के क्रम में अपराधियों ने एक […]
मैक्लुस्कीगंज : पुलिस ने लगातार दूसरे दिन लूटकांड का परदाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जायेगा. विगत 12 जुलाई को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बक्शी बंगला के पास कृष्णा उरांव व राजेश उरांव से रात्रि में घर जाने के क्रम में अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप, मोबाइल सहित 8600 रुपये नकद लूट ली थी.
घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी खलारी राजदेव प्रसाद, थाना प्रभारी प्रकाश यादव, सहायक मुकेश कुमार सिंह एवं टेक्नीकल सेल के द्वारा उपलब्ध कोल डंप एवं सीडीआर की सहायता से लूट में शामिल चार अपराधी सत्येंद्र सिंह लपरा निवासी व अर्जुन गंझू नावाडीह निवासी दोनों मैकलुस्कीगंज थाना, अमन महतो उर्फ श्याम महतो ग्राम जमीरा रामगढ़, राजेंद्र साव उर्फ लालू साव केरेडारी हजारीबाग को धर दबोचा. उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल नं जेएच 01 बी टी 4355 लैपटॉप व तीन मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया. थाना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए खलारी डीएसपी ने कहा कि इस घटना का मास्टर माइंड सत्येंद्र सिंह है. उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सत्येंद्र पर सीसीए लगाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement