खूंटी : काथलिक चर्च खूंटी में रविवार को संत मोनिका का पर्व धूमधाम से मनाया गया. विदित हो कि संत मोनिका सभी माताओं की आदर्श मानी जाती हैं. समारोह की शुरुआत मिस्सा बलिदान से हुई. मुख्य अनुष्ठाता फादर अगुस्तीन कुजूर थे. अपने संदेश में उन्होंने मोनिका के चुनौती पूर्ण एवं प्रार्थनामय जीवन का जिक्र करते हुए महिलाओं को उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया.
दुखियों के लिए सामूहिक प्रार्थना की गयी. महिला संघ के सदस्यों ने अपने दायित्वों व समाज के विकास के लिए अटल रहने का संकल्प लिया.