Advertisement
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना विभाग का कर्तव्य : डीएसइ
खूंटी : विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गठित जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय परिवर्तन दल के सदस्यों के लिए शिक्षा विभाग के सौजन्य से बुधवार को डीआरडीए सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया. कार्यशाला में डीएसइ ने कहा कि 2015-16 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई […]
खूंटी : विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गठित जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय परिवर्तन दल के सदस्यों के लिए शिक्षा विभाग के सौजन्य से बुधवार को डीआरडीए सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया.
कार्यशाला में डीएसइ ने कहा कि 2015-16 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई अभिनव प्रयोग किये गये हैं. इनमें आदर्श विद्यालय की पहचान व विकास, राज्य साधन सेवियों का चयन, खेल-खेल में शिक्षा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. कहा कि इस वर्ष फरवरी में जैक के सभागार में आयोजित कार्यशाला में परिवर्तन की परिकल्पना की गयी. इसका उद्देश्य शिक्षा के विकास के लिए चल रही योजनाओं को समर्थन देना और उनकी निगरानी करना है. उन्होंने कहा कि तीन स्तरों पर परिवर्तन दल का गठन किया गया है. इनमें राज्य, जिला व प्रखंड स्तर के दल शामिल हैं.
जिला स्तर पर उपायुक्त दल के अध्यक्ष हैं. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है. प्रखंड स्तर पर बीडीओ इसके अध्यक्ष हैं व बीइओ, चार अनुभवी शिक्षक, बीपीओ और दो-दो बीआरपी-सीआरपी इसके सदस्य बनाये गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि परिवर्तन दल हर माह प्रत्येक प्रखंड के कम-से-कम एक-एक हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक स्कूल, दो कस्तूरबा सहित अन्य विद्यालयों व संसाधन केंद्रों में जायेगा और वहां की कमियों की जानकारी लेकर उसके समाधान का प्रयास करेगा. कहा कि हर हाल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होना जरूरी है.
कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने कहा कि विद्यालयों को इतना मनोरंजक और गुणवत्तापूर्ण बनाना है कि बच्चा विद्यालय आने की जिद करे और छुट्टी के बाद भी घर जाना न चाहे. कार्यशाला में परिवर्तन दल के उद्देश्य व कार्य पर अधिकारियों ने प्रकाश डाला. बताया गया कि विद्यालय के रंग-रोगन, शौचालय, पेयजल, शिक्षक व छात्र उपस्थिति, खेल-खेल में शिक्षा, सतत व समग्र मूल्यांकन, बाल संसद सहित अन्य बातों की जानकारी परिवर्तन दल लेगा. बताया गया कि अच्छे विद्यालयों को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा. मौके पर डीपीओ पुष्पा केरकेट्टा, एपीओ विनय कच्छप के अलावा खूंटी, तोरपा, कर्रा, रनिया, अड़की व मुरहू के बीइइओ, चयनित शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement