खूंटी : मिशन रैबीज के तहत होप एंड एनिमल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार से खूंटी जिला में लावारिस कुत्तों का वैक्सीनेशन व नसबंदी का काम शुरू हुआ. अभियान की शुरुआत को लेकर सदर अस्पताल खूंटी परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व डीसी चंद्रशेखर मौजूद थे. श्री चक्रवर्ती होप एंड एनिमल ट्रस्ट के एडवाइजर मेंबर है. उन्होंने कहा कि अभियान का मूल उद्देश्य तीन वर्ष में क्षेत्र को एंटी रैबीज मुक्त कराना है. साथ ही पशुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना है. उन्होंने कहा कि लोग जानवरों के साथ प्रेम करें.
क्योंकि जानवर अपनी पीड़ा नहीं बता सकते. अकारण पशुओं को चोटिल कर देना भी उचित नहीं है. उन्होंने डीसी से अपील की कि पशु अत्याचार अधिनियम का जिला में कड़ाई से पालन हो. संबंधित जिला स्तर की गठित कमेटी सक्रिय हो, तो पशुओं पर हो रहे अत्याचार में काफी कमी आयेगी. उन्होंने पशु अत्याचार के कई उदाहरण भी दिये. पशु अत्याचार रोकने के लिए जनता को आगे आने व समाज में जागरूकता लाने पर बल दिया. रैबीज मुक्त जिला बनाने में लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की. डीसी चंद्रशेखर ने कहा कि यह अभियान पशु प्रेम व रैबीज मुक्त जिला बनाने को लेकर है.
डॉग बाइट से लोगों को काफी परेशानी होती है. विशेषकर गांवों के लोगों को. उन्होंने अभियान को संस्था का एक बड़ा कदम करार दिया. सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव, डीएस डॉ रामरेखा प्रसाद ने भी अभियान की सराहना की. बताया कि सभी अस्पतालों में रैबीज की रोकथाम के बाबत संबंधित इंजेक्शन उपलब्ध है. मौके पर डॉ मीनू शरण ने एक लावारिस कुत्ते का वैक्सीनेशन किया. प्रवीण एवं रजत आचार्य ने बताया ट्रस्ट द्वारा लावारिस कुत्तों को बगैर कोई नुकसान पहुचाए पकड़ कर नसबंदी व वैक्सीनेशन किया जाता है. यह अभियान तीन वर्षों तक चलेगा. सजल चक्रवर्ती व डीसी ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन वैन को झंडी दिखा कर रवाना किया. धन्यवाद ज्ञापन डीएस डॉ रामरेखा प्रसाद ने किया. मौके पर डॉ प्रभात कुमार, डीपीएम कानन बाला तिर्की, सुनीता दास, संतोष कुमार, भोला के अलावा संस्था की रागिनी, पी सिंह, ऋचा सिंह, सौंदर्या सिंह आदि मौजूद थे.