Advertisement
वज्रपात से पांच बच्चे घायल, एक मवेशी की मौत
तोरपा : प्रखंड के गुटुहातु गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से इसी गांव के पांच बच्चे घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे आम चुनने के लिए गये थे. इसी बीच जोर से बारिश होने लगी. सभी बच्चे पानी से बचने के लिए एक आम पेड़ के नीचे खड़े […]
तोरपा : प्रखंड के गुटुहातु गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से इसी गांव के पांच बच्चे घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे आम चुनने के लिए गये थे. इसी बीच जोर से बारिश होने लगी. सभी बच्चे पानी से बचने के लिए एक आम पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी बीच वहां ठनका गिरा जिसकी चपेट में बच्चे आ गये. सभी बच्चे वहीं गिर पड़े. घायल बच्चों में नाटो हेमरोम पिता बिरसा हेमरोम, अनमोल गुड़िया पिता सुखराम गुड़िया, इसान गुड़िया और अभिषेक गुड़िया पिता विनय गुड़िया, मरकस गुड़िया पिता पतरस गुड़िया शामिल हैं.
अभिभावकों को जानकारी होने पर वे घटनास्थल पहुंचे व सभी बच्चे को लेकर घर आये. उनके उपर गोबर का लेप लगा कर उपचार करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर तपकारा के मुखिया सुदीप गुड़िया वहां पहुंचे. उन्होंने सभी को समझा कर रेफरल अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. ठनका गिरने से कमड़ा बड़काटोली में झगरू जोगी के मवेशी की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement