मुरी : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंगलवार को स्वर्णरेखा नदी में हजारों लोगों ने स्नान किया. प्रात: छह बजे से ही स्वर्णरेखा नदी के तट पर मकर स्नान के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी.
स्नान करने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. इस अवसर पर लोगों ने नदी में डुबकी लगायी और पूजा-अर्चना की, फिर यथासंभव दान दिया. इसके पश्चात नये वस्त्र धारण कर गुड़, चूड़ा, दही, तिल, मूढ़ी, गुड़ व पीठा आदि का आनंद उठाया. लोगों ने मेला परिसर में लगी दुकानों में खरीदारी भी की.
स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने की महत्ता को देखते हुए चास मोड़, जयपुर, कोटशिला व झालदा सहित अन्य क्षेत्रों से भी काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे आये थे. इस दौरान नदी तट पर वाहनों की कतार लग गयी थी.