Advertisement
बाइक समेत गड्ढे में गिरा युवक, मौत
शव देखने पहुंचे वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत सोनाहातू : राहे ओपी क्षेत्र के गोमदा गांव के समीप नहर के गड्ढे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान दोकाद के दरहा टोली निवासी 29 वर्षीय घनश्याम महतो के रूप में की गयी. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात घनश्याम […]
शव देखने पहुंचे वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत
सोनाहातू : राहे ओपी क्षेत्र के गोमदा गांव के समीप नहर के गड्ढे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान दोकाद के दरहा टोली निवासी 29 वर्षीय घनश्याम महतो के रूप में की गयी. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात घनश्याम महतो नयी ग्लैमर बाइक से घर लौट रहा था.
गोमदा-जोन्हा मार्ग पर बाइक असंतुलित होने से वह बाइक समेत नहर के गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस को शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिली. शव की पहचान की बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
वहीं गोमदा गांव के समीप दुर्घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिलने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. गोमदा के ही 60 वर्षीय सहदेव महतो भी शव देखने पहुंचे. शव को देख उन्हें सदमा लगा व उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोगों का कहना था कि शव को देखने के बाद सहदेव को हार्ट अटैक आया व उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement