खलारी : रोहिणी बलथरवा कोल डंप के मजदूर अपने आंदोलन के तीसरे दिन रोहिणी कांटा घर के पास दिन भर उपवास पर बैठे रहे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राजेश गोप ने कहा कि नये साल के पहले दिन जहां सभी लोग खुशियां मना रहे हैं, वहीं कोलडंप के मजदूर वेतन नहीं मिलने से उपवास पर बैठने को मजबूर हैं.
मजदूरों ने कहा कि मांगों के हिसाब से मजदूरी नहीं मिली, तो उग्र आंदोलन करेंगे. मालूम हो कि कोल डंप के मजदूर 25 रुपये प्रति टन की दर से कोयला लदायी मांग रहे हैं. उनकी मांग है कि चार महीने पूर्व हुए लदायी का भी भुगतान बढ़े हुए दर से किया जाये. इधर, बुधवार को तीसरे दिन भी कांटाघर बंद रहा, जिससे कोयला ढुलाई प्रभावित हुई.