खूंटी : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय शिक्षक सेमिनार का आयोजन किया गया. जलवायु परिवर्तन विषयक इस सेमिनार का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने किया़
उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लाेगों को जागरूक करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होनी चाहिए. कहा : पर्यावरण सुरक्षा से ही जीवन सुरक्षित है़ पर्यावरण से छेड़छाड़ के गंभीर परिणाम हम सभी को भुगताने पड़ सकते हैं.
मौके पर बिरसा कॉलेज खूंटी के सुरेंद्र मोहन यादव, संत जोसेफ कॉलेज तोरपा के अनिल सिन्हा, सिन्नी के उमेश राणा ने भी अपने विचार रखे और इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की जरूरत बतायी़ मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दिनों पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर दिये गये भाषण को पावर प्वाइंट द्वारा दिखाया गया.कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर नाग एवं मुकुंद देव प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर राजू रंजन प्रसाद, जोन जिदन बारला, संजय सिंह, आशुतोष रंजन, चांद उस्मान अंसारी व विजय कश्यप सहित अन्य मौजूद थे.