सोनाहातू : सोनाहातू पश्चिमी से जिप प्रत्याशी सुकरा मुंडा ने मंगलवार को सोनाहातू में चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के पश्चात जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं प्रत्याशी तारणी सिंह मुंडा ने सोनाहातू बाजार में रोड शो कर समर्थन मांगा.
प्रत्याशी भुनेश्वर मुंडा ने भी सोनाहातू में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इसके अलावे प्रत्याशी अमित पातर मुंडा, तेतला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विदेशी महतो, लांदुपडीह से मुखिया प्रत्याशी फनिभूषण मुंडा, तेलवाडीह से मुखिया प्रत्याशी फनिभूषण मुंडा, पूर्वी से जिप प्रत्याशी वीणा मुंडा, प्रत्याशी रीता मुंडा, राहे जिप प्रत्याशी रजिया खातून, कल्पना देवी, रेखा देवी, अनिता महतो व रंगवती देवी ने जनसंपर्क कर वोट मांगा.