27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल कर्मियों के घर में लूटपाट

पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की रात दो लूटपाट की वारदात हुई. पहली घटना मंगलवार की रात बमने निवासी सीसीएलकर्मी बूटन महतो के घर पर हुई. यहां से अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर 13 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, एलइडी टीवी, कांसा-पीतल के बरतन आदि लूट लिया. […]

पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की रात दो लूटपाट की वारदात हुई. पहली घटना मंगलवार की रात बमने निवासी सीसीएलकर्मी बूटन महतो के घर पर हुई. यहां से अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर 13 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, एलइडी टीवी, कांसा-पीतल के बरतन आदि लूट लिया. अपराधियों ने बूटन की पत्नी दीपनी देवी के कान से सोने की बाली नोंच ली, जिससे वो घायल हो गयी. इस संबंध में बूटन महतो ने खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.दूसरी घटना बुधवार रात ठरहा (पुरानी राय) निवासी सीसीएलकर्मी बिगन महतो के घर में हुई.
यहां से अपराधियों ने 25 हजार रुपये नकद, कागजात से भरा बक्सा, चांदी के जेवर, कांसा–पीतल का बरतन व कपड़ा चोरी कर लिया. घरवालों द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीणों एकजुट होकर अपराधियों का पीछा किया. ग्रामीणों को डराने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. बाद में ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी की पहले ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. उसके पास से बमने निवासी बूटन महतो के घर से चोरी हुआ कुछ सामान बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें