चोटी कर स्कूल नहीं आने पर महिलाकर्मी ने काटे छात्रा के बाल
खूंटी : मुरहू के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत एक समाजसेवी संगठन की महिलाकर्मी ने गुरमी निवासी छात्रा प्रभा कुमारी के बाल कैंची से काट िदये. छात्रा की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह चोटी बना कर स्कूल नहीं पहुंची थी. इधर, बाल काटे जाने से छात्रा आहत थी.
इस कार्रवाई के बाद छात्रा ने कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि बाद में ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकाला. फिलहाल छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर है. ग्रामीणों ने समाजसेवी संगठन की इस महिला कर्मी की कारतूत की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दी है.
क्या है मामला : गुरुवार की सुबह स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्राएं शामिल हुई थीं. प्रार्थना के बाद महिलाकर्मी ने छात्राओं पर गाज गिरानी शुरू कर दी. जो छात्रा चोटी बना कर नहीं आयी थी, उसके बाल काटे जा रहे थे. इसी दौरान छात्रा प्रभा को यह कार्रवाई नागवार गुजरी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने कुएं में छलांग लगा दी. इधर जिला शिक्षा अधीक्षक से जब घटना की जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.