Advertisement
सकारात्मक रूप में हो प्रतिस्पर्धा
94 बटालियन खूंटी की टीम विजेता व 26 बटालियन की टीम उपविजेता बनी खूंटी : सीआरपीएफ अपनी सेवा के लिए क्षेत्र में परिचय की मुहताज नहीं है. जिला में अमन चैन कायम करने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. वे शनिवार को सीआरपीएफ इंटर बटालियन […]
94 बटालियन खूंटी की टीम विजेता व 26 बटालियन की टीम उपविजेता बनी
खूंटी : सीआरपीएफ अपनी सेवा के लिए क्षेत्र में परिचय की मुहताज नहीं है. जिला में अमन चैन कायम करने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही.
वे शनिवार को सीआरपीएफ इंटर बटालियन ग्रुप सेंटर झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा को सकारात्मक रूप में ले. डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे ने कहा कि आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद बेहद जरूरी है.
एसपी अनीश गुप्ता व एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी टीमों ने उम्दा खेल और अनुशासन का प्रदर्शन किया. सभी टीमें प्रशंसा की पात्र हैं. पराजय ही आगे चल कर सफलता का मार्ग खोलता है. कमांडेंट रवींद्र भगत ने कहा कि सीआरपीएफ की कोशिश समाज के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लाने की है.
इस दौरान खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया. वहीं कोच हेजाज असदक के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कराटे का प्रदर्शन किया. डीएवी खूंटी के विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. समारोह में एएसपी पीआर मिश्र, सीएस डॉ दिलीप सिंह, डीएसपी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ रवींद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट ओम हरि, अनुराग राज व विजय शंकर(दोनों सहायक कमांडेंट), अनूप साहू, जितेंद्र कश्यप, ज्योतिष भगत, संजीव सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, नौशाल अली, अजीत अधिकारी, निरीक्षक टीपी रत्नम, एम बारी, एसके सिंह, देवेश द्विवेदी, मुजामिल खान, विपिन झा,उदय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement