Advertisement
तय रूट के विपरीत बन रही है सड़क
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मैक्लुस्कीगंज में बनायी जा रही पीसीसी सड़क के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है. तय रूट के विपरीत दूसरी जगह काम कराया जा रहा […]
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मैक्लुस्कीगंज में बनायी जा रही पीसीसी सड़क के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है. तय रूट के विपरीत दूसरी जगह काम कराया जा रहा है.
वन विभाग की जमीन से खुलेआम अवैध तरीके से मिट्टी व पत्थर का उत्खनन कर निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है. दो माह पूर्व वन विभाग द्वारा आपत्ति करने के बाद काम रूक गया था, लेकिन बाद में पुन: कार्य चालू हो गया. निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे कनीय अभियंता सीबी पासवान साइट पर नहीं आते हैं.
घटिया निर्माण कार्य के कारण गत वर्ष नवंबर में ग्रामीणों ने युवा ग्रामीण प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनरतले काम बंद करा दिया था. इसके बाद मैक्लुस्कीगज थाना प्रभारी की हस्तक्षेप के बाद बैठक हुई थी, जिसमें अभियंता ने प्राक्कलन लेकर आने को कहा था, लेकिन वो नहीं आये. घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement