Advertisement
बंद का खलारी में मिलाजुला असर
खलारी : सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में माओवादियों द्वारा आहूत बंद का खलारी में गुरुवार को मिलाजुला असर देखा गया. बाजार केडी, डकरा, शहीद चौक, खलारी बाजारटांड़ व धमधमिया की सभी दुकानें बंद रही. बैंक व पोस्टऑफिस में ग्राहकों का काम नहीं हो सका. यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बंद का […]
खलारी : सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में माओवादियों द्वारा आहूत बंद का खलारी में गुरुवार को मिलाजुला असर देखा गया. बाजार केडी, डकरा, शहीद चौक, खलारी बाजारटांड़ व धमधमिया की सभी दुकानें बंद रही. बैंक व पोस्टऑफिस में ग्राहकों का काम नहीं हो सका. यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बंद का सबसे ज्यादा असर कोयला ट्रांसपोर्टिग पर पड़ा. निजी ट्रांस्पोर्टरों ने बुधवार रात बारह बजे से ही खदान से साइडिंग के बीच कोयला ढुलाई रोक दिया था.
साइडिंग में रैक लोडिंग पर भी बंद का असर देखा गया. वहीं यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. कोयला खदानों में अन्य दिनों की तरह काम हुआ.
पिपरवार : भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ माओवादियों द्वारा आहूत बंद का पिपरवार में मिलाजुला असर देखा गया.
यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई. क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान व पेट्रोल पंप बंद रहे. सीसीएल के खदानों में उत्पादन सामान्य हुआ, लेकिन कोयला ढुलाई प्रभावित हुई. पिपरवार सीएचपी/ सीपीपी परियोजना से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई सुबह में बाधित रही, लेकिन दोपहर बाद रैक लोडिंग का काम शुरू हो गया.
बंद के कारण आंशिक रूप से कोयला ढुलाई हुई. अशोक परियोजना खदान से आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई व रैक लोडिंग का काम आंशिक रूप से प्रभावित रहा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
डकरा में बंद असरदार
डकरा. माओवादियों द्वारा आहूत बंद का डकरा में व्यापक असर देखा गया. यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप था. कोयला ढुलाई नहीं हुई. क्षेत्र की दुकानें, बैंक व पोस्ट ऑफिस बंद रहे.
मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज व आसपास के इलाकों में माओवादी बंद असरदार रहा. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चली. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस दिन भर गश्त लगाते दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement