19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में तीन लोगों की हत्या

खूंटी : खूंटी जिले में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मुरहू थाना क्षेत्र के बुरूहातू गांव में हथियारबंद लोगों ने पारा टीचर मंगरा हस्सा पूर्ति (32) और ग्रामीण पौलूस पूर्ति (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद टांगी से दोनों का गला काट दिया. घटना रविवार देर […]

खूंटी : खूंटी जिले में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मुरहू थाना क्षेत्र के बुरूहातू गांव में हथियारबंद लोगों ने पारा टीचर मंगरा हस्सा पूर्ति (32) और ग्रामीण पौलूस पूर्ति (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद टांगी से दोनों का गला काट दिया. घटना रविवार देर रात की है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मंगरा हस्सा पूर्ति बुरूहातू स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पारा टीचर था. इलाके का बड़ा किसान भी माना जाता था.

वहीं पौलूस आपराधिक मामले को लेकर पूर्व में जेल भी जा चुका था. घटना की जानकारी किसी संगठन ने नहीं ली है. पर चर्चा है कि क्षेत्र में सक्रिय एक नक्सली गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है.

इस बीच सोमवार शाम को कर्रा थाने के सामने अज्ञात लोगों ने एक की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मारा गया व्यक्ति ठेकेदार था.

गांव में दहशत

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब सात बजे हथियारबंद लोग सबसे पहले इटी गांव पहुंचे. वहां पौलूस को हथियार के बल पर घर से अगवा कर लिया. उसे लेकर बुरूहातू स्थित मंगरा हस्सा पूर्ति के घर पहुंचे. पौलुस से मंगरा के घर का दरवाजा खुलवाया. मंगरा जैसे ही घर से बाहर आया, हथियारबंद लोगों ने दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनते ही गांव में दहशत कायम हो गया. ग्रामीणों ने सोमवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी.

मुरमू में दो लोगों को पहले गोली मारी, फिर गला काटा

बुरूहातू राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक था मंगरा हस्सा पूर्ति. पहले भी जेल जा चुका था पौलूस पूर्ति

अब तक किसी संगठन ने नहीं ली घटना की जानकारी

कर्रा थाना के सामने भी एक को गोली मारी

खूंटी में इस साल 56 लोगों की हत्या

इस माह में खूंटी में हत्या

12 जूलाई : मुरहू में अड़की के युवक शनिका होरो की गला रेत कर हत्या

14 जूलाई : मुरहू में अज्ञात युवक की पत्थर से कूच कर हत्या.

18 जूलाई : खूंटी के टकरा में मुरहू निवासी छात्र जीवन संगा की हत्या

23 जुलाई : माओवादियों ने मुरहू में पीएलएफआइ के छह उग्रवादियों की हत्या कर दी

24 जूलाई : पीएलएफआइ ने खूंटी में माओवादी समर्थक होने के आरोप में दो की हत्या की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें