19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेसमेंट ड्राइव में 100 विद्यार्थी हुए शामिल

खूंटी : बिरसा कॉलेज में ट्रिनिटी प्लेसमेंट सल्यूशन बेंगलुरु द्वारा दो दिनों तक चलने वाला प्लेसमेंट ड्राइव शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें इंटरमीडियट व स्नातक स्तर के कुल 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. ट्रिनिटी प्लेसमेंट सोल्यूशन के सीइओ मारिया दास, को-अॉर्डिनेटर पुष्पा व एडमिनिस्ट्रेटर पुष्पा देवी ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी […]

खूंटी : बिरसा कॉलेज में ट्रिनिटी प्लेसमेंट सल्यूशन बेंगलुरु द्वारा दो दिनों तक चलने वाला प्लेसमेंट ड्राइव शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें इंटरमीडियट व स्नातक स्तर के कुल 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. ट्रिनिटी प्लेसमेंट सोल्यूशन के सीइओ मारिया दास, को-अॉर्डिनेटर पुष्पा व एडमिनिस्ट्रेटर पुष्पा देवी ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया.

जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी पसंद के अनुसार हॉस्पिटल, होटल मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीज अॉफिस, एजुकेशनल अॉफिस एवं कॉरपोरेट अॉफिस में नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया़. प्राचार्य एन पूर्ति ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव के लिए लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है.

आज जिनका साक्षात्कार नहीं हो सका उनका साक्षात्कार शनिवार को होगा़ साक्षात्कार में चयनित विद्यार्थियों की सूची शनिवार को ही जारी की जायेगी़ उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित छात्र-छात्राओं को बिरसा कॉलेज में ही सात दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत उनके माता-पिता की सहमति के बाद ही नौकरी के लिए भेजा जायेगा. इंटरमीडियट के विद्यार्थियों का चयन होने पर उन्हें 10 हजार मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं तथा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों का चयन होने पर उन्हें 15 हजार मासिक वेतन तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें