दोनों शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया
खूंटी :अड़की थाना क्षेत्र के बडानी गांव में माओवादियों द्वारा मारे गये सुंदर नाग और लुकिन नाग के शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. सुबह दोनों के शव को सदर अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को वापस परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों को सिर में एक-एक गोली मारी गयी है.
माना जा रहा है कि उन्हें एके 47 अथवा एसएलआर से गोली मारी गयी थी. दोनों शवों की पहचानी सोमवार की देर शाम में उनके परिजनों ने की. सुंदर नाग के पिता जूरा मुंडा ने बताया कि रविवार को दलभंगा बाजार जाने की बात कह कर सुंदर घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. अगले दिन बडानी के पास दो शव होने की सूचना मिली. इस सूचना पर वे शव देखने निकले . देर शाम अड़की थाना में उन्होंने शवों की पहचानी की.
उन्होंने कहा कि सुंदर और लुकिन पिछले वर्ष वाहनों में आग लगाने के आरोप में जेल गये थे. मई के महीने में वे जले से बाहर आये थे. इसके बाद घर में रहकर खेतीबारी कर रहे थे. ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम अड़की थाना क्षेत्र के बडानी के पास सुंदर नाग और लुकिन नाग की माओवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अगले दिन उनका शव बरामद किया गया. घटनास्थल से माओवादियों के छोड़े गये पर्चा बरामद किया गया.