17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की जानकारी दी गयी

नुक्कड़ कलाकारों ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी ग्रामीणों से योजना का लाभ लेने की अपील की गयी खूंटी : जन संपर्क इकाई, खूंटी सांस्कृतिक दल के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रावणी मास के अवसर पर मुरहू प्रखंड अंतर्गत बाबा आम्रेश्वरधाम में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद, प्रधानमंत्री कृषि किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत […]

नुक्कड़ कलाकारों ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

ग्रामीणों से योजना का लाभ लेने की अपील की गयी
खूंटी : जन संपर्क इकाई, खूंटी सांस्कृतिक दल के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रावणी मास के अवसर पर मुरहू प्रखंड अंतर्गत बाबा आम्रेश्वरधाम में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद, प्रधानमंत्री कृषि किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना व वज्रपात से बचने के उपाय का प्रचार -प्रसार किया गया.
साथ ही कलाकारों ने अपनी नाट्य कला से ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को इस योजना की जानकारी देकर लाभुकों से लाभ उठाने की अपील की. सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत दो हेक्टेयर (पांच एकड़) तक की कुल खेती योग्य भूमि धारक किसान परिवारों को एकमुश्त राशि प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी. इसकी राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान के खाते में हस्तांतरित की जायेगी. इसी क्रम में विभिन्न माध्यमों से जल संरक्षण, रूफ टप वाटर हार्वेस्टिंग, सोखता गड्ढा आदि से संबंधित विशेष जानकारी दी गयी. साथ ही कलाकारों ने अन्य योजनाओं जैसे हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ से भी अवगत कराया.
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता
जल की महत्ता को हम सभी जानते और समझते हैं. जल है तो कल है. जल संचयन कई तरीकों से किया जा सकता है. वर्षा जल का संग्रहण कर हम अपने घरों व गांवों के जलस्रोत को पुनर्जीवित कर सकते हैं. गांवों में तालाब, कुआं, डोभा एवं जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार व स्वच्छ रख सकते हैं. बोरवेल रिचार्ज एवं अन्य संरचनाओं के माध्यम से भू-जल तथा वेस्ट वाटर का पुन: प्रयोग भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें