तमाड़ : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुघर्टना में आराहांगा पंचायत के ईचापिड़ी चौक के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मुकरूमडीह निवासी मनसीद हस्सा पूर्ति की मौत हो गयी. बाइक पर एक अन्य सवार व्यक्ति रामू मुंडा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घायल को अस्पताल ले जाया गया है. जबकि मनसीद के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे मनसीद हस्सा पूर्ति और रामू मुंडा दोनों बाइक से रंगामाटी की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया.