खूंटी : 20 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के बाबत एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों तथा दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र तथा इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैठक में एसडीओ ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया.
Advertisement
परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी
खूंटी : 20 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के बाबत एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों तथा दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र तथा इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैठक […]
एसडीओ ने प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक, दंडाधिकारियों, गति दंडाधिकारियों व फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के दौरान अनुशासनहीन या कदाचार भंग नहीं होना चाहिए. अन्यथा विद्यार्थियों के साथ-साथ संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक व वीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. स्टैटिक दंडाधिकारियों को किसी भी परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व बैग के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने देने का निर्देश दिया.
कहा कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ के दो घंटा पूर्व निश्चित रूप से प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका संबंधित परीक्षा केंद्र को उपलब्ध करायेंगे. प्रतिनियुक्त सभी फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को मिला कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इसके लिए फ्लाइंग मजिस्ट्रेट एवं वरीय अधिकारियाें को परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहने का निर्देश मिला. एसडीओ ने सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश एसडीपीओ खूंटी व तोरपा को दिया.
परीक्षा आज से, तैयारी पूरी
खूंटी : मैट्रिक में उर्सुलाइन काॅन्वेंट बालिका उवि खूंटी में 325, राजकीय बालिका उवि खूंटी में 280, एसएस उवि खूंटी में 465, राजकीय हिंदी मवि खूंटी में 359, राजकीय बालिका मवि खूंटी में 379, हाई स्कूल कर्रा में 479, राजकीय मवि कर्रा में 251, आरसी बालिका मवि कर्रा में 337, आरसी बालक मवि कर्रा में 324, श्रीहरि हाई स्कूल तोरपा में 375, संत जोसेफ उवि तोरपा में 447, संत अन्ना बालिका उवि 239, राजकीय मवि तोरपा में 206, राजकीय मवि रनिया में 298, एसएस उवि रनिया में 324, एलएन हाई स्कूल मुरहू में 509, संत मेरी बालिका उवि मुरहू में 335, केबी उवि अड़की में 281 और राजकीय मवि अड़की 198 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
इंटरमीडिएट के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि में 412, बिरसा कॉलेज में 659, एसएस प्लस टू उवि में 647, उत्क्रमित उवि अनिगड़ा में 403, राजकीय हिन्दी मवि में 366, आरसी बालक मवि में 487, राजकीय मवि में 522, राजकीय बालिका उवि में 381 और उर्सुलाइन मवि में 317 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement