खलारी : 20 फरवरी से होनेवाले जैक की मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर खलारी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने समीक्षा बैठक की. बीडीओ ने परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के 845 बच्चे शामिल होंगे. 10वीं बोर्ड के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें जनता हाई प्लस टू स्कूल तथा राजकीय मध्य विद्यालय खलारी बाजारटांड़ है.
जउवि में विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल मोहननगर के 65, आदर्श हाई स्कूल मैक्लुस्कीगंज के 131, आदर्श हाई स्कूल शांतिनगर के 125, एसीसी हाई स्कूल खलारी के 86 बच्चे व अपग्रेडेड हाई स्कूल राय के 81 बच्चे परीक्षा देंगे. मध्य विद्यालय खलारी में जउवि के 112, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरनीराय के 126 तथा ज्ञान भारती हाई स्कूल करकट्टा के 119 बच्चे परीक्षा देंगे. प्रखंड के बीसीओ राम पुकार प्रजापति जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं जनता उच्च विद्यालय के स्टैटिक मजिस्ट्रेट कनीय अभियंता प्रेमचंद मुर्मू व रामवि में स्टैटिक मजिस्ट्रेट रमेश गुप्ता होंगे.