आयुष्मान योजना के तहत झारखंड के 25 लाख परिवार होंगे कवर
खूंटी : मैं मुख्यमंत्री नहीं बल्कि स्वच्छताग्राही के रूप में सबके सामने आया हूं. खूंटी जिला को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सहयोग देने के लिए जल सहिया बहनों को बधाई़ 27 सितंबर को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू झारखंड आ रहे हैं.
उस दिन राज्य के पांच जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जायेंगे. जिसमें खूंटी भी होगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे सोमवार को दतिया में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे.
सीएम ने 27 सितंबर से पूर्व खूंटी के बचे पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की अपील की. बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने को कहा.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र व शिक्षक मिल कर सफाई करें. इसके लिए शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिया गया है. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. मोदी सरकार ने गांव, किसान, महिला, नौजवान की चिंता की. करोड़ों बेटियां शौच जाने के लिए रात होने का इंतजार करती थीं. उनकी पीड़ा मोदी सरकार ने समझी. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनने से पहले 18 प्रतिशत घर ही ओडीएफ थे. अब यह आंकड़ा 86 प्रतिशत पहुंच गया है. दो अक्तूबर तक बचे हुए घरों को भी ओडीएफ कर दिया जायेगा. जिसके बाद राज्य ओडीएफ होने का गौरव प्राप्त करेगा.
2022 तक नये झारखंड का निर्माण : सीएम ने कहा कि पहले एलपीजी गैस संपन्न घरों की शान होती थी, लेकिन अब यह गरीबों के घरों में भी पहुंच चुकी है. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ-साथ चूल्हा व पहली रिफिल के लिए सरकार राशि भी देती है़
उन्होंने जन-धन योजना की उपलब्धि बतायी. 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का आश्वासन दिया़. कहा कि 2022 तक नया भारत व नये झारखंड का निर्माण होगा. जिसमें कोई बेरोजगार नहीं होगा. कोई अभाव में नहीं जीयेगा.
खूंटी के एक लाख चार हजार परिवार आयुष्मान भारत योजना से होंगे लाभान्वित : सीएम ने आयुष्मान भारत योजना की भी जानकारी दी. कहा कि योजना के तहत झारखंड के 25 लाख परिवारों को कवर किया जा रहा है.
राज्य सरकार द्वारा 32 लाख परिवारों को अलग से कवर किया जायेगा. बचे हुए लोगों को अगले चरण में कुछ प्रीमियम लेकर योजना का लाभ दिया जायेेगा़
2019 मार्च-अप्रैल तक सभी लोगों को योजना के तहत कवर किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी़ खूंटी में एक लाख 18 हजार परिवार हैं. जिसमें एक लाख चार हजार परिवार को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित किया जायेगा़
नवंबर तक हर में बिजली : सीएम ने कहा कि नवंबर तक हर घर में बिजली पहुंच जायेगी. खूंटी जिले में ही 756 गांव हैं, जहां बिजली पहुंच चुकी है. इसमें 392 गांवों के हर घर को बिजली मुहैया कर दी गयी है.
राज्य में दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य लेकर सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि एक-दो साल के अंदर खूंटी राज्य का विकसित जिला बन जायेगा.