खूंटी : विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का हाल जानेंगे़ इस अवसर पर वे खूंटी शहरी क्षेत्र के तीन लाभुकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान बनने के बाद उनके जीवन में आये बदलाव पर लाभुकों से चर्चा करेंगे़ इसके साथ ही वे लाभुकों की समस्याओं और आवास की गुणवत्ता की भी जानकारी लेंगे़ इसके अलावा केंद्र सरकार के अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे़ मालूम हो
कि पांच जून को प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग राज्य से छह जिलों के लाभुकों से वार्ता करेंगे, उनमें झारखंड के खूंटी जिला के लाभुक भी शामिल हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है़ प्रधानमंत्री से संवाद करने के लिए जिला प्रशासन ने कुल 15 लाभुकों का चयन किया है़ जिसमें से तीन लाभुक जुबैदा खातून, उषा देवी और अंजलि देवी से प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे़ इस अवसर पर खूंटी डीसी सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे़