डकरा : विद्यालयों में सुसंस्कारित शिक्षा और शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा शुरू किया जा रहा युवा जागृति अभियान के तहत बाल संस्कारशाला से ही बच्चे और युवा देश को सही नेतृत्व देने का काम करेंगे. उक्त बातें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा विजन 2026 के तहत चलाये जा रहे युवा जागृति अभियान सह बाल संस्कारशाला के प्रशिक्षक धीरज लाल टाक ने डकरा गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित युवा प्रशिक्षण शिविर
Advertisement
संस्कारित शिक्षा से ही बदलेगा माहौल
डकरा : विद्यालयों में सुसंस्कारित शिक्षा और शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा शुरू किया जा रहा युवा जागृति अभियान के तहत बाल संस्कारशाला से ही बच्चे और युवा देश को सही नेतृत्व देने का काम करेंगे. उक्त बातें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा विजन 2026 के तहत चलाये जा रहे युवा जागृति अभियान सह बाल संस्कारशाला के प्रशिक्षक धीरज […]
में कही. हरिद्वार डॉ कुंती साहू ने कहा कि इस अभियान के तहत पहले युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है और प्रशिक्षित युवाओं द्वारा बाल संस्कार केंद्र शुरू करवा कर बच्चों को भारतीय सभ्यता व संस्कृति के अनुरूप संस्कार दिलाने का कार्य किया जा रहा है.
हरिद्वार के प्रशिक्षक कुमारी संता साहू ने विद्यालय, गांवो का चौपाल, मंदिर, सामुदायिक भवन में कैसे बाल संस्कारशाला शुरू कर चलाया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. संचालन गायत्री शक्तिपीठ के देवालाय प्रमुख राम विलास भारती ने किया. इस अवसर पर नारायण प्रजापति, प्रो गोविंद साहू, गीता कुमारी, उपासना कुमारी, ज्योति कुमारी, संजीव कुमार, दीपक दयाल, एमके साहू, लखन महतो, खुशी महतो, अमित महतो, घनश्याम महतो, संतोष महतो, भोला परिवराजक, तारामति कुमारी, मंजू कुमारी, अनिता सिंह, कोमल कुमारी, लक्ष्मण साव सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े लोग मौजूद थे.
जवानों ने मंदिर परिसर की सफाई की
कार्यक्रम समाप्ति के अंतिम चरण में सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप गुज्जर की अगुवाई में 100 जवान मंदिर परिसर में पहुंचे और पूरे परिसर की साफ सफाई की. मौके पर श्री गुज्जर ने कहा कि स्वच्छ माहौल में ही बड़ा कार्य को संभव किया जा सकता है. इसी उद्देश्य से कार्यक्रम के आखिरी चरण में स्वच्छता अभियान को जोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement