मुरी : झारखंड बुशु संघ के तत्वावधान में होटवार (रांची) में आयोजित 10वीं झारखंड राज्य बुशु चैंपियनशिप में संत माइकल स्कूल मुरी के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया और कई पदक जीते. स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी.
कहा : प्रतियोगिता में हार जीत का विशेष महत्व नहीं होता. प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
ज्ञात हो कि स्कूल से 10 छात्र-छात्राओं ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इनमें शशिकांत महतो, रीता महतो, पूर्णिमा महतो, अभिषेक हेरेंज, अजरुन महतो, चिकू कुमारी, देव ज्योति कुमार, अंकित, आदित्य व निखलेश्वर बेदिया शामिल हैं. शशिकांत महतो को स्वर्ण पदक, रीता महतो को सिल्वर के अलावा पूर्णिमा कुमारी, अभिषेक हेरेंज व सौरभ महतो को कांस्य पदक मिला. विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिये गये. सम्मान समारोह के मौके पर स्कूल के प्राचार्य के अलावा शंकर प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.