27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नौ से बिनन व मनोज और 10 से शबनम ने नामांकन भरा

खूंटी : नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को तीन उम्मीदवारों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड नौ के लिए दो उम्मीदवार बिनन नायक और मनोज नायक ने नामांकन किया़ वहीं वार्ड 10 के लिए शबनम खातून ने नामांकन किया़ कई लोगों ने नामांकन फार्म भी खरीदा है़ […]

खूंटी : नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को तीन उम्मीदवारों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड नौ के लिए दो उम्मीदवार बिनन नायक और मनोज नायक ने नामांकन किया़ वहीं वार्ड 10 के लिए शबनम खातून ने नामांकन किया़ कई लोगों ने नामांकन फार्म भी खरीदा है़ अध्यक्ष पद के लिए एक पर्चा की बिक्री हुई, वहीं उपाध्यक्ष के लिए एक भी पर्चा नहीं खरीदा गया़ वार्ड पार्षद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा खरीदा है़

चुनाव को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड टीम नियुक्त : नगर पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने तीन अलग-अलग ग्रुप में फ्लाइंग स्क्वायड की प्रतिनियुक्ति की है़ ग्रुप क में जेइ मोतीलाल महतो और लिपिक हफिंद्र काशी शामिल हैं. वरीय प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी मेघनाथ उरांव रहेंगे़

ग्रुप ख में जेइ राजेश कुमार दुबे और लिपिक रंजन पॉल खतुआ, वरीय प्रभार में खूंटी सीओ विजय कुमार तथा ग्रुप ग में जेइ धनकेश्वर नायक और लिपिक रघुनाथ महतो, वरीय प्रभार में खूंटी बीडीओ सुचित्रा मिंज रहेंगी़ तीनों टीमों के साथ पुलिस बल और एक-एक फोटोग्राफर भी होंगे़ एसडीओ ने रोस्टर बना कर कार्य की जिम्मेवारी भी सौंपी है़ फ्लाइंग स्क्वायड आचार संहिता उल्लंघन, अवैध शराब की बिक्री, चुनाव संबंधित विभिन्न शिकायत को लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी़ फिलहाल तक आचार संहिता अथवा किसी अन्य प्रकार की शिकायतें सामने नहीं आयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें