Advertisement
अधर में लटका एनएच-सात का निर्माण
खलारी : खलारी-बीजूपाड़ा रोड का निर्माण कार्य बंद हो गया है. यह सड़क स्टेट हाइवे-7, हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा-खलारी-बिजूपाड़ा सड़क का हिस्सा है. स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड के अधीन इसीआइ इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड इस सड़क का निर्माण करा रही थी. 115.65 किलोमीटर लंबे इस सड़क के निर्माण की लागत 442 करोड़ थी. इसमें सड़क का चौड़ीकरण […]
खलारी : खलारी-बीजूपाड़ा रोड का निर्माण कार्य बंद हो गया है. यह सड़क स्टेट हाइवे-7, हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा-खलारी-बिजूपाड़ा सड़क का हिस्सा है. स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड के अधीन इसीआइ इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड इस सड़क का निर्माण करा रही थी.
115.65 किलोमीटर लंबे इस सड़क के निर्माण की लागत 442 करोड़ थी. इसमें सड़क का चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण, पुल-पुलियाका निर्माण, बाइपास रोड का निर्माण आदि शामिल था. पिछले दो वर्ष से ज्यादा समय से इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था.
एनटीपीसी के टंडवा पावर प्रोजेक्ट और कोल बेल्ट से गुजरने के कारण यह अत्यंत महत्वाकांक्षी और उपयोगी सड़क है. इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए एनटीपीसी ने ही राज्य सरकार को फंड मुहैया करायी थी. इसीआइ कंपनी ने पुरानी सड़क के अधिकतर भाग को उखाड़ कर फेंक दी है. सड़क पर कहीं मेटल बिछी है तो कहीं छोड़ दिया गया है. कई पुल-पुलिया अधूरे हैं. सड़क की वर्तमान हालत किसी कच्ची सड़क से भी बदतर है. बड़े वाहनों के बड़े चक्के तो किसी तरह इसे झेल रहे हैं, लेकिन छोटी गाड़ियों, दोपहिया वाहनों के लिए चलना मुश्किल हो गया है. खलारी से बिजूपाड़ा तक सड़क की लंबाई मात्र 24 किलोमीटर है, इसे पार करने में एक घंटे का समय लग रहा है. आगे से बड़े वाहन गुजर जाये तो उनके पीछे उड़ती धूल से पीछे के दोपहिया चालकों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है.
कंपनी को राज्य सरकार ने किया ब्लैक लिस्ट!
विगत कई महीने से सड़क का निर्माण कार्य बंद है. बताया जा रहा है कि कंपनी के कार्य करने के तरीके के कारण राज्य सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसे लेकर साज के किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया है. निर्माण कंपनी हाइकोर्ट पहुंची है. स्थिति यह है कि यदि फिर से टेंडर कर दूसरी कंपनी को काम पूरा करने दिया जाये तो यह टेंडर प्रक्रिया भी 45 दिनों के बाद ही संभव है. अर्थात जो स्थिति बन रही है उसमें अब अप्रैल 2018 के बाद ही काम शुरू होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement