सुथरपुर में हाथियों का उत्पात
गोला : गोला प्रखंड के बरलंगा, सुथरपुर व महुआ टोला में हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने कई लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि दर्जनों किसानों के खेत में लगी फसलों को रौंद दिया. हाथियों ने टीकाराम महतो के घर व दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर यहां से चार मन धान चट कर गये. धनेश्वर महतो, बुधदेव महतो, हीरालाल महतो, कृष्णा गंझू, लेका गंझू, देवेंद्र महतो, चरकू महतो, कामेश्वर महतो, चित्र महतो, जीतू महतो, सुभाष महतो, हरिहर महतो आदि किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग के लोग हाथियों को भगाने में विफल साबित हो रहे हैं.