15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति हुई

खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गयी है. यह नियुक्ति जिला उद्यम विभाग के जिला को-ऑर्डिनेटर तथा प्रखंड को-ऑर्डिनेटर राकेश रंजन ने किया. नवनियुक्त पंचायत को-ऑर्डिनेटरों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य […]

खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गयी है. यह नियुक्ति जिला उद्यम विभाग के जिला को-ऑर्डिनेटर तथा प्रखंड को-ऑर्डिनेटर राकेश रंजन ने किया.
नवनियुक्त पंचायत को-ऑर्डिनेटरों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य रोजगार सृजन का उपाय करना है. इसी के तहत गांव स्तर पर लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है.
पंचायत के नवनियुक्त को-ऑर्डिनेटरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बताया कि इसके तहत मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, लाह की खेती, फूल की खेती आदि कुटीर उद्योग शामिल हैं. गांव स्तर पर गठित महिला मंडलों को महिला उद्यमी मंडल बनाया जायेगा. पंचायत को-ऑर्डिनेटर को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है. काम के अनुसार इन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. नियुक्ति पत्र पानेवालों में भरत कुमार राम, किरण मिंज, सरीता देवी, रीना कुमारी, आशा कुमारी, जयनाथ महतो, सलामत अंसारी, ललिता देवीशामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें