उपायुक्त ने मुरहू प्रखंड के कुदा पंचायत अंतर्गत कोटना गांव के ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में उक्त बातें कही. कोटना गांव के ग्रामीणों ने कोटना एवं आंड़ीडीह के बीच तजना नदी पर पुल निर्माण कराने का निवेदन किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अस्थायी पुल के निर्माण के लिए पाइप एवं आवश्यक सामग्री जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि रानी फॉल के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए पांच लाख रुपये दिये जायेंगे और आवश्यकतानुसार राशि में बढ़ोतरी की जायेगी. इस राशि से रानी फॉल स्थित शौचालय, शेड, वॉच टावर, रेलिंग एवं फुटपाथ आदि का मरम्मत कार्य होगा. उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों को ग्रामसभा से पारित आवेदन 24 नवंबर को उपलब्ध कराने को कहा. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल के अभाव में डुबू, बारूडीह, आड़ीडीह आदि गांव के लोगों को बरसात के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त ने शीघ्र एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए सरकार से अनुरोध करने की बात कही.