7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांदुप में सभा: शिक्षा व जागरूकता पर बल, एसपी ने कहा, बीमार पड़ने पर इलाज करायें अोझा गुणी के चक्कर में न पड़ें

खूंटी: जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लांदूप गांव में सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि डायन प्रथा सामाजिक कुरीति है. कोई बीमार पड़े, तो उसे फौरन सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज करायें न कि ओझा-गुणी का चक्कर लगायें. […]

खूंटी: जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लांदूप गांव में सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि डायन प्रथा सामाजिक कुरीति है. कोई बीमार पड़े, तो उसे फौरन सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज करायें न कि ओझा-गुणी का चक्कर लगायें. ओझा गुणी व डायन महज अंधविश्वास है. शिक्षा व जागरूकता से इसे समाप्त करने में सभी ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत है. एसपी ने ग्रामीणों से पोस्ते की खेती नहीं करने की अपील की. कहा कि इससे व्यक्ति, परिवार व समाज का नुकसान है.


बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर पोस्ते की अवैध खेती न करें. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में पोस्ते की अवैध खेती रोकने की दिशा में लोगों में जागरूकता लायें. मिसेज इंडिया रिंकू भगत ने कहा कि जहां शिक्षा व जागरूकता की कमी होती है, वहां अंधविश्वास की जड़ गहरी होती है. अंधविश्वास में ही किसी को भी डायन करार दिया जाता है.

उनकी हत्या तक कर दी जाती है. लोग शिक्षित बन कर इस सामाजिक कुरीति को जल्द दूर करें. तभी क्षेत्र व समाज का विकास होगा. मौके पर एसपी व मिसेज इंडिया ने लोगों को किसी को भी डायन न कहने का संकल्प दिलाया. सभा में ग्रामीणों के बीच दो सौ साड़ी, एक सौ मच्छरदानी व अन्य वस्त्र सहित युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, थाना प्रभारी अहमद अली, थानेदार मुरहू अरुण कुमार दुबे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें