खूंटी. कर्रा से गुमला जंगल की ओर गया हाथियों का झुंड पुन: कर्रा पहुंच गया है. डीएफओ एके गुप्ता ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के रास्ते में अवरोध न बनें. हाथी व उनके बच्चों पर तीर-धनुष से वार या शोर शराबा न करें. गांव में शराब या हड़िया का निर्माण भी न करें. हाथी जिस रास्ते से लौट रहे हैं, उन्हें उसी रास्ते से लौटने दें.
अपने करीब भीड़ इकट्ठा होने से हाथी आक्रामक होते हैं. ज्ञात हो कि इसी झुंड के हाथियों ने 22 सितंबर को कर्रा में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था.