19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूरगामी उपयोगिता को लेकर बने जलापूर्ति योजना

खूंटी: शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में जुडको के पीएम यूनिट के सदस्य व परामर्शी संस्था मार्स एवं इएंडवाइ द्वारा परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि उक्त परियोजना आगामी 30 वर्षों (अनुमानित जनसंख्या 75 हजार) को ध्यान […]

खूंटी: शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में जुडको के पीएम यूनिट के सदस्य व परामर्शी संस्था मार्स एवं इएंडवाइ द्वारा परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि उक्त परियोजना आगामी 30 वर्षों (अनुमानित जनसंख्या 75 हजार) को ध्यान में रखकर बनायी गयी है.

जिस पर स्टेक होल्डरों एवं उपायुक्त ने बताया कि आनेवाले समय में खूंटी की जनसंख्या में तेजी से बढ़ेगी. क्योंकि यहां नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय समेेत कई विद्यालय खुल गये है. नॉलेज सिटी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं कई तकनीकी संस्थान खुलनेवाले हैं. इनके खुलने से जनसंख्या बढ़ेगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरी क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

उपायुक्त ने नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप को निर्देश दिया कि इस संबंध में प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग व झारखंड सरकार को पत्र दिया जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना की कार्य योजना सही ढंग से बनने से उसे क्रियान्वित करने में आसानी होती है.

चूंकि यह खूंटी शहर के आम नागरिकों की आवश्यकता हेतु क्रियान्वित की जा रही है इसलिए लोगों पर दूरगामी उपयोगिता को देखते हुए क्रियान्वित की जाये. इस पर स्टेक होल्डर ने सहमति जतायी. बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत लाल, जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जुडको के पीएमयू एवं परामर्शी संस्था मार्स एवं इएंडवाइ के प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि तथा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें