Advertisement
ईद आज, सज गये बाजार, क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
खूंटी : ईद-उल-फितर को लेकर शहर की दुकानों में काफी चहल-पहल है. मुसलिम धर्मावलंबी ईद की तैयारी में जुट गये हैं. लोग कपड़ों के अलावा जरूरत की चीजे खरीद रहे हैं. कपड़ों की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. चाहे गरीब हो या फिर अमीर सभी स्वयं व परिवार के लिये नये वस्त्र […]
खूंटी : ईद-उल-फितर को लेकर शहर की दुकानों में काफी चहल-पहल है. मुसलिम धर्मावलंबी ईद की तैयारी में जुट गये हैं. लोग कपड़ों के अलावा जरूरत की चीजे खरीद रहे हैं. कपड़ों की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. चाहे गरीब हो या फिर अमीर सभी स्वयं व परिवार के लिये नये वस्त्र क्रय करने में मशगूल हैं. बच्चों में भी काफी उत्साह है.
वर्षा के बावजूद धर्मावलंबियों में काफी उत्साह है. शू शॉप, लेडिज सेंटर, श्रृंगार आदि दुकानों में देर रात तक भीड़ रही. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये दुकानों को सजाया गया है. कई दुकानों ने गिफ्ट की व्यवस्था भी कर रखी है.कर्रा रोड में सेवई, इत्र, टोपी की बिक्री भी जोरों पर हुई. राऊरकेला व कोलकाता की सेवई एवं टोपी की काफी डिमांड है. परिधानों में सबसे ज्यादा डिमांड पठानी कुर्ता पायजामा की रही.इधर त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने सभी मसजिदों के पास दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी है. अभी से ही पुलिस की गश्त संबधित क्षेत्र में तेज है. साफ-सफाई का काम नगर पंचायत के द्वारा जोरों पर है.
सदका-ए-फित्र की अहमियत: अनुयायिओं को ध्यान देना चाहिए कि ईद की नमाज से पहले सदका-ए-फित्र निकाल कर बेसहारों के हवाले किया जाये, ताकि वे भी ईद की खुशियां मना सकें. जो मालदार हैं, उन्हे भी जकात निकाल कर गरीबों व मजबूरोंं को अदा करना चाहिए.
खूंटी. ईद त्योहार को लेकर डीसी डॉ मनीष रंजन ने क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हैं. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए खूंटी में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी में जिला अपर समाहर्ता रंजीत लाल एवं पुलिस उपाधीक्षक होंगे. ईद को लेकर सभी प्रखंडों में दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सभी मसजिदों के समीप दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. आकस्मिक सेवा के लिए मेडिकल टीम भी सभी प्रखंडाें में एंबुलेंस के साथ तैयार रहेंगे. इधर डीसी डॉ मनीष रंजन एवं एसपी अश्विनी सिंहा ने त्योहार भाईचारगी व एकता के साथ मनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement