Advertisement
खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर 15 घंटे के बाद आवागमन चालू
तोरपा : खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर एक विशाल बरगद के पेड़ गिर जाने से 15 घंटे के बाद अावागमन बाधित रहा. बुधवार रात 10 बजे दियांकेल के पास वर्षों पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर मुख्य मार्ग पर गिर गया. पेड़ के गिर जाने से रोड के दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक […]
तोरपा : खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर एक विशाल बरगद के पेड़ गिर जाने से 15 घंटे के बाद अावागमन बाधित रहा. बुधवार रात 10 बजे दियांकेल के पास वर्षों पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर मुख्य मार्ग पर गिर गया. पेड़ के गिर जाने से रोड के दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
दोपहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहा था. किसी तरह सुबह में ग्रामीणों ने बगल से वाहनों के जाने के लिए रास्ता बनाया, जिससे थोड़ी राहत मिली. इस नये रास्ते में मिट्टी गिली होने के कारण एक छोटा ट्रक फंस गया. खूंटी जाने वाली स्कूल बस भी नहीं जा सकी. एसडीपीओ नाजीर अख्तर, थाना प्रभारी अमित तिवारी, सीओ जोसेफ कंडुलना घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को काटा गया व पोकलेन की मदद से पेड़ को रोड के किनारे किया गया. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर एक बजे परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement